स्वयं सेवकों के बापूबाजार में उमड़े खरीदार

स्वयं सेवकों के बापूबाजार में उमड़े खरीदार











जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने बुधवार को बापूबाजार लगाया। इसमें खरीददारों की भारी भीड़ जुटी रही। इसके अलावा पौधरोपण व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।


तिलकधारी महिला महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर में एनएसएस के तीनों इकाइयों ने परिसर में बापू बाजार लगाया। उपप्रबंधक डा. डीआर सिंह ने उद्घाटन किया। उन्होंने स्वयं सेवकों के उच्चकोटि कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर प्राचार्य डा. वंदना सिंह, संजय सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह मौजूद रहीं। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय सिद्दीकपुर के एनएसएस छात्रों ने शिविर के पांचवें दिन पौधरोपण सम्बंधित प्रभातफेरी निकाली। प्राचार्य व छात्रों ने पौधरोपण किया। सैदपुर गड़उर गांव का भ्रमण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने पर जोर दिया। इस मौके पर सहायक प्राचार्य डा. राकेश कुमार सरोज, कार्यक्रम अधिकारी डा.आभा सिंह, डा. हरिनारायण प्रजापति, प्रवक्ता श्रवण कुमार, वंदना सिंह, विक्रम पाल, आरती, आनंद व लालचंद मौजूद रहे।


हिसं. मुंगराबादशाहपुर प्रोफेसर रामनाथ पांडेय महिला पीजी कालेज के एनएसएस छात्रों ने शिविर के पांचवें दिन बालिका हिन्दू इंटर कालेज में जाकर साफ सफाई कर जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश पांडेय, प्रवक्ता दीपक मणि तिवारी, रविशंकर शुक्ल, गौरव यादव, रमेश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


हिसं. सुइथाकला एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय दुमदुमा ऊंचगांव के स्वयं सेवकों ने ऊंचगांव में स्वच्छता अभियान चलाया। सम्पर्क मार्ग, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण व पानी टंकी के आसपास सफाई कर ग्रामीणों को जागरूक किया। अतिथि सुरेश पांडेय व कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय रहे। प्रबन्धक डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने आभार जताया।














  •  

  •  

  •  

  •