देवरिया में बोली स्मृति ईरानी: अब डीएम, सांसद बांट रहे गरीब की बेटी की शादी का न्यौता
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का सशक्त उदाहरण हैं सामूहिक विवाह जैसे आयोजन। आम आदमी की बेटी की शादी होती है तो वह इसका न्यौता खुद बांटने जाता है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि आज गरीब की बेटी की शादी का न्यौता डीएम, सांसद और विधायक बांट रहे हैं। वे देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में सामूहिक विवाह समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।
केंद्रीय महिला और बाल विकास व कपड़ा मंत्री श्रीमती ईरानी कहाकि प्रदेश सरकार ने कन्यादान जैसे परिवारिक प्रसंग को सामाजिक प्रसंग बना कर सभी के ऊपर बेटियों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंप दी है। शादी विवाह होता है तो हर आदमी अपने हित-रिश्तेदारों के साथ ही विधायक, सांसद व अधिकारियों को बुलाने जाते हैं। लेकिन पहली बार समाज में ऐसा हो रहा है जब कार्ड देने बेटी की ओर से उसके परिवार की ओर से सांसद, विधायक और जिला का प्रशासन जाता है। वह विवाह में अफसर की तरह नहीं सेवक की तरह नजर आता है।
उन्होंने नवंदंपत्तियों को बेहतर जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। समारोह में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी, रविंद्र कुशवाहा, विधायक जन्मेजय सिंह, काली प्रसाद, नीरज शाही, नगर पालिका की चेयरमैन अलका सिंह के अलावा डीएम अमित किशोर, सीडीओ जीएन शिव शरणप्पा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। यहां कुल 321 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे।
स्मृति ईरानी ने मेधावियों को किया सम्मानित
सामूहिक विवाह से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रूपन चन्द्र इण्टर कालेज रोपन छपरा लार में आयोजित स्व ठाकुर भद्रसेन सिंह की 9 वीं पुण्यतिथि समारोह में शिरकत किया। बाल विकास मंत्री ने ठाकुर भद्रसेन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित छात्रों को मेडल व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में कार्यक्रम में सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि लोगों का आह्वान किया कि वे आस पास के नौनिहालों को विद्यालय भेजने को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परिक्षा पर आनलाइन चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में बच्चियों से मिलकर बहुत ही खुशी हुई। आज के बच्चे आने वाले भविष्य हैं। वे इस देश की सेवा करने की सोंच रखते हैं। हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम की है। यह धारणा इस परिसर में साकार दिख रही है। इस मंच पर मौजूद बेटियां इसकी गवाह हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर भद्रसेन सिंह के दोनों पुत्र प्रोफेसर चित्रसेन सिंह और आईवी हेड आफिसर ध्रुवसेन सिंह को अपने पिता की सपनों को इस ग्रामीण अंचल में साकार कर दिया। ऐसे संस्कारी बेटा व बेटी के कार्यों को देख कर व ठाकूर भद्रसेन सिंह के पद चिन्हो पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्वांजलि है।