चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार








पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर व एसओ सिंगरामऊ ने स्वाट टीम प्रभारी के साथ मिलकर क्षेत्र के खजुरन मोड़ से मंगलवार की रात दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, प्रिन्टर, चांदी का गहना, चोरी की एलसीडी व बिना नंबर की दो अपाचे बाइक बरामद किया गया। दोनों की तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से 2300 रुपए नगद बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रतापगढ़ की तरफ से सिंगरामऊ के रास्ते कुछ अपराधी बदलापुर की तरफ जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक की सूचना पर गश्त पर निकले एसओ सिंगरामऊ विनीत मोहन पाठक भी खजुरन मोड़ पर पहुंच गये। कुछ देर बाद स्वाट प्रभारी अगमदास भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम अभी अपराधियो के धर पकड़ की योजना बना ही रही थी कि सिंगरामऊ की तरफ से दो तेज रफ्तार बाइक सवार आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों गाड़ी मोड़कर ढेमा की तरफ भागने लगे। सामने से स्वाट टीम ने बदमाशों को घेर लिया। तीनों तरफ से पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार बदमाशों को दबोच लिया। बदलापुर थाना परिसर में बुधवार को एसपीआरए संजय कुमार राय ने घटना का खुलासा किया। बदमाशों में से एक ने अपना नाम सचिन चौहान निवासी मरगूपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ व दूसरे ने अपना नाम सौरभ गुप्ता निवासी सहमलपुर थाना जलालपुर जौनपुर बताया। चोरों ने चोरी व नकबजनी की कई घटनाओं में संलिप्त होने की बात भी स्वीकार किया। चोरों ने बताया कि उक्त दोनों बाइक 15 जनवरी 2020 को ढ़कवा बाजार स्थित एजेंसी से चोरी किए है। दोनों ने बताया कि हमारे दो साथी लालचंद पुत्र कालीदीन निवासी पुराबलई थाना बदलापुर व प्रदीप पाल उर्फ डब्लू पाल निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ भी चोरी की घटना में संलिप्त थे। जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। एसपीआरए संजय राय ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसपी अशोक कुमार ने दस हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।