भोजपुरी गायिका उर्मिला शुक्ला को अकादमी पुरस्कार

भोजपुरी गायिका उर्मिला शुक्ला को अकादमी पुरस्कार


उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के वर्ष 2019 के पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को की गई। अकादमी पुरस्कार से गोरखपुर की भोजपुरी गायिका उर्मिला शुक्ला को सम्मानित किया जाएगा।


पुरस्कारों की घोषणा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की सामान्य परिषद की बैठक में किया गया है। बैठक अकादमी अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा पांडेय की अध्यक्षता में हुई। मुंबई के सुप्रसिद्ध रंग निर्देशक रंजीत कपूर को बीएम शाह पुरस्कार के लिए चुना गया है।


अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि उर्मिला शुक्ला का चयन अकादमी के वर्ष 2019 के पुरस्कार के लिए किया गया है। उर्मिला शुक्ला के साथ ही पुरस्कारों में ध्रुपद गायन के लिये नई दिल्ली के राधा गोविंद दास, सारंगी वादन के लिये भारत भूषण गोस्वामी नई दिल्ली, तबला वादन के लिये कामेश्वर नाथ मिश्र व ललित कुमार वाराणसी, कथक के लिये वाराणसी के ही पं.माताप्रसाद मिश्र व रविशंकर मिश्र को युगल रूप से, रंगमंच निर्देशन में सुरेश शर्मा नई दिल्ली, नौटंकी गायन के क्षेत्र में अमित दीक्षित लखनऊ, रंगदीपन के लिये राघवप्रकाश मिश्र नई दिल्ली, संगीत लेखन के क्षेत्र में प्रो.स्वतंत्र शर्मा इलाहाबाद को तथा कला उन्नयन के क्षेत्र में विनोद मिश्र लखनऊ को प्रदान किया जायेगा। सचिव ने बताया कि सम्मान समारोह अगले माह आयोजित करने के प्रयास किया जा रहा है।