अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत












 


स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवार रोड़ पर स्थित ग्राम सकरा के निकट सोमवार को सुबह 11 बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 17 वर्षीय छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं लोगों ने वह पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। धीरे धीरे चार घंटे तक जाम चला। जिससे उधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।


अरविन्द सिंह का 17 वर्षीय पुत्र अमन सिंह ग्राम सकरा का निवासी था। सोमवार को दिन में 11 बजे अपनी बाइक से सुरजा का पूरा बाजार से होकर अपने वापस घर लौट रहा था। अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गी। चालक घटनास्थल से फरार हो गया। अमन की मौत के बारे में खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों और परिवार की महिलाओं ने शव को सकरा गांव के सामने मुंगरबादशाहपुर -बेलवार रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर राम बहादुर चौधरी पहुंचकर उचित कार्रवाई कराने का भरोसा दिया । इसके बाद भी जब परिजन व ग्रामीण नही माने तब सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पीडि़त परिवार जनों को समझाया बुझाया लेकिन परिजन एवं ग्रामीण डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। एहतियातन एसओ पवारा एसओ सुजानगंज ,कोतवाल मछलीशहर मय फोर्स तैनात थे। क्षेत्रधिकारी विजय सिंह के समझाने व चालक व ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्यवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया चक्काजाम साढ़े तीन बजे समाप्त हुआ।