आफत की बारिश : पूर्वांचल में मरने वालों की संख्या 48 हुई, करीब 500 मकान जमींदोज
पूर्वांचल में गुरुवार से शुरू हुई बारिश चौथे दिन रविवार की दोपहर तक जारी रही। इस दौरान दस और लोगों की मौत हो गई। करीब 500 मकान धराशायी हो गए। इससे पिछले चार दिनों में मरने वालों की संख्या 48 पहुंच गई है।
शनिवार की रातभर बारिश के बाद रविवार की सुबह भी तेज बारिश होती रही। इस दौरान आजमगढ़ में जलजमाव की वजह से डूबकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं मकान गिरने से वाराणसी में दो, जौनपुर में दो, गाजीपुर में तीन, सोनभद्र में एक की जान चली गई। बारिश की वजह से ही जौनपुर में 75, गाजीपुर में 39, सोनभद्र में चार, आजमगढ़ में सौ, बलिया में दो, चंदौली में 250, मऊ में 22 और मिर्जापुर में आठ मकान धराशायी हो गए। गुरुवार से शनिवार तक पूर्वांचल के दस जिलों में 38 लोगों की मौत हो चुकी थी। रविवार को दस और लोगों की मौत से आकड़ा 48 तक पहुंच गया। कई परिवारों को राहत राशि मिल गई है जबकि कई परिवार राहत के इंतजार में हैं।
वहीं, बारिश के कारण कुछ दिन ठहराव के बाद पूर्वांचल में नदियों के जलस्तर में फिर बढ़ने लगा है। वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर में जहां गंगा एक सेंमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहीं हैं, वहीं आजमगढ़, मऊ और बलिया में घाघरा उफान पर हैं। नदियों में बढ़ाव से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में एक बार फिर खलबली मची हुई है।